नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्वी दिल्ली में दयालपुर थाना क्षेत्र के नेहरू विहार में रात को आई तेज आंधी ने जमकर कहर मचाया। वहीं, तेज आंधी के दौरान एक मकान की खिड़की का शीशा टूटकर गली में जा गिरा। इस दौरान गली में खड़ी नौ साल की बच्ची पर शीशा टूटकर गिर गया। इससे बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की पहचान शहाना उर्फ चांदनी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक घटना से आसपास के लोग भी सहम उठे। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/22/ मई /2025