नई दिल्ली (ईएमएस)। भलस्वा गांव स्थित एक तीन मंजिला इमारत से झूले से लटककर रंगाई-पुताई करने के दौरान एक श्रमिक नीचे गिर गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक झूला टूटने से यह हादसा हुआ। सूचना पर पहुंची जहांगीरपुरी थाना पुलिस ने श्रमिक का शव कब्जे में लेकर जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया। मृतक के पिता का आरोप है कि बिना किसी सुरक्षा के ही उनके बेटे से काम कराया जा रहा था। जिससे यह हादसा हुआ है। फिलहाल इस पूरे मामले में जहांगीरपुरी पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक मृतक राजू इलाके में ही परिवार के साथ रहता था। मृतक के बुजुर्ग पिता ने बताया कि बिना किसी सेफ्टी के ही उनके बेटे से काम कराया जा रहा था। जिससे यह बड़ा हादसा हुआ है। उन्हें बेटे की मौत की जानकारी भी देरी से मिली है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/22/ मई /2025