क्षेत्रीय
22-May-2025
...


स्वच्छता दूत एवं मशीनों से कराई जा रही नाले नालियों की सफाई कटनी (ईएमएस)। मानसून में नगर निगम क्षेत्र में जल जमाव की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसको लेकर निगम प्रशासन सतर्क है। विगत सप्ताह महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे द्वारा स्वास्थ्य विभाग की आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य अमले को आगामी वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए नगर के विभिन्न वार्डों के बड़े एवं छोटे नाले- नालियों की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए थे, ताकि नागरिकों को जल जमाव की समस्या का समना न करना पड़े। स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय सोनी ने बताया कि निर्देशानुसार शहर के विभिन्न नाले एवं नालियों की साफ-सफाई का काम तेजी से समाप्त करने के लिए नगर निगम कटनी द्वारा अभियान के तहत कार्य जारी है। इसी के तहत गुरूवार को नगर के विभिन्न वार्डो के मुख्य एवं अन्य मार्गो की सफाई व्यवस्था के साथ ही जगमोहनदास वार्ड के आधारकाप स्थित बड़े नाले एवं आचार्य विनोवा भावे वार्ड की विभिन्न स्थलों की नाले एवं नालियों की सफाई का कार्य किया गया। इसके अलावा बारिश में शहरवासियों को जलजमाव से होने वाली समस्याओं के निजात दिलानें के लिए शहर के विभिन्न बड़े नालों से जमे गाद-गंदगी को निकालनें का कार्य किया जाकर पानी की निकासी सुगमता के साथ करनें के प्रयास किये जा रहे है। नगर में स्वच्छता दूतों के अलावा जेसीबी, ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों के माध्यम से नाले-नालियों की सफाई का कार्य पूर्ण करने का काम किया जा रहा है। स्वयं उपायुक्त द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था की निगरानी की जाकर स्वास्थ्य अमले को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे है। .../ 22 मई /2025