निगमायुक्त श्री दुबे प्रगति की समीक्षा कर दे रहे आवश्यक दिशा- निर्देश कटनी (ईएमएस)। नगर निगम सीमान्तर्गत निवासरत नागरिकों की समग्र पोर्टल मे समग्र आई.डी का आधार नंबर से शत-प्रतिशत ई- के.वाय.सी. का कार्य पूर्ण कराने हेतु निगम प्रशासन द्वारा अभियान स्वरूप कार्यवाही की जा रही है। निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे द्वारा इस कार्य की रोजाना की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को कार्य में गति लाने के निर्देश दिए गए है। निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे के निर्देश पर नगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डो मे शिविर एवं डोर-टू- डोर नागरिकों से संपर्क कर समग्र ई-केवाईसी का कार्य निरंतर जारी रखा जाकर अधिक से अधिक नागरिकों की समग्र से आधार लिंक कराने की कार्यवाही पूर्ण की जा रही है। इसी कार्यवाही के तहत गुरूवार को आचार्य विनोवा भावे वार्ड स्थित उपकार्यालय एवं नेहरू वार्ड के नेपाली मोहल्ला हाउसिंग बोर्ड एवं आंगनबाड़ी केन्द्र मे निगम के गठित दल द्वारा नागरिकों की समग्र ई-के.वाय.सी हेतु अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नागरिकों के यहां डोर टू डोर संपर्क किया जाकर ई-के.वाय.सी की कार्यवाही से वंचित नागरिकों की समग्र आई से आधार का ई-के.वाय.सी कार्य करने का कार्य किया गया। राज्य शासन के निर्देश पर आयोजित होने वाले इस अभियान के दौरान जिले के नागरिकों के लिए समग्र आई.डी. का आधार से ई-के.वाय.सी. का कार्य एम.पी.ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर, सी.एस.सी.के, कियोस्क तथा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से कराया जा सकता है। इसके अलावा यह प्रक्रिया सीधे समग्र पोर्टल www.samagra.gov.in एवं समग्र मोबाइल एप पर भी की जा सकती है। नागरिकों के लिए ई-के.वाय.सी की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। कियोस्क एजेंसी को प्रति सफल ट्रांजैक्शन हेतु एम.पीएस.ई.डी.सी द्वारा प्रति ट्रांजेक्शन निर्धारित शुल्क लिया जायेगा। .../ 22 मई /2025