क्षेत्रीय
22-May-2025
...


गौरेला-पेंड्रा-मरवाही(ईएमएस)। जिले में लगातार हो रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत साइबर सेल और थाना गौरेला की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 10 चोरी की बाइकें बरामद की गई हैं। गिरफ्तार आरोपी सूरज चौधरी और सोनू यादव, दोनों मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पूछताछ में आरोपियों ने गिरोह के मुख्य सरगना मोहम्मद शाहिद उर्फ शाकिर का नाम उजागर किया, जो गिरफ्तारी की भनक लगते ही फरार हो गया। तीनों आरोपी गौरेला के मड़ना क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे। यह गिरोह रेलवे स्टेशन, मंगली बाजार और बस स्टैंड जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर खड़ी मोटरसाइकिलों को मॉडिफाइड मास्टर चाबी से चोरी करता था और फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए सस्ते दामों पर उन्हें बेच देता था। बरामद वाहनों में 4 हीरो एचएफ डीलक्स, 2 हीरो स्प्लेंडर, 2 होंडा साइन, 1 टीवीएस अपाचे और 1 टीवीएस विक्टर शामिल हैं। इनमें से 6 वाहन थाना गौरेला में दर्ज चोरी के मामलों से जुड़े हैं, जबकि शेष 4 बाइक की जानकारी अन्य थानों से साझा की जा रही है, ताकि वाहनों के असली मालिकों का पता लगाया जा सके। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव (साइबर सेल प्रभारी) के नेतृत्व में आरक्षक हर्ष गहरवार, राजेश शर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा, तथा थाना गौरेला से एएसआई अशोक सोनवानी, प्रधान आरक्षक देव नारायण राठौर और जगदीश नामदेव की अहम भूमिका रही। सत्यप्रकाश(ईएमएस)22 मई 2025