व्यापार
मुंबई (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गुरुवार को भारतीय रुपया 40 पैसे की गिरावट के साथ ही 85.98 रुपये पर बंद हुआ। सुबह कच्चे तेल में तेजी और आयातकों एवं विदेशी बैंकों की ओर से डॉलर की लगातार बढ़ती मांग की वजह से रुपये ने गुरुवार सीमित दायरे में कारोबार किया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 85.59 प्रति डॉलर पर खुला। इसके बाद इसने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.58 के उच्च तथा 85.67 के निम्न स्तर पर पहुंचा । रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 85.58 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दिखाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 99.49 पर रहा। गिरजा/ईएमएस 22 मई 2025