व्यापार
23-May-2025
...


- सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक तेज, निफ्टी 24,800 के करीब मुंबई (ईएमएस)। वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी ‎दिन शुक्रवार को सपाट लेवल पर खुलने के बाद चढ़ गए। इन्फोसिस, रिलायंस, एचडीएफसी और आईटीसी जैसे शेयरों में तेजी से बाजार को बल मिला। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 80,897 अंक पर ओपन खुला। सुबह की शुरुआत मे यह 602.86 अंक की बढ़त लेकर 81,554.85 पर कारोबार कर रहा था। सन फार्मा को छोड़ सेंसेक्स की सभी 29 कंपनियां हरे निशान में कारोबार कर रही थी। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 24,639.50 अंक के लेवल पर सपाट खुला। बाद में इसमें तेजी देखने को मिली। सुबह शुरुआत के बाद यह 200.85 अंक चढ़कर 24,810.55 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट में बंद हुए। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 644.64 अंक की गिरावट लेकर 80,951.99 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 203.75 अंक गिरकर 24,609.70 पर बंद हुआ। एशियाई बाजार- एशियाई बाजार शुक्रवार को ऊंचे स्तर पर खुले। निवेशकों ने क्षेत्रभर से आए आर्थिक आंकड़ों की समीक्षा की। जापान के निक्केई इंडेक्स में 0.80 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। जबकि व्यापक टॉपिक्स सूचकांक 0.71 प्रतिशत ऊपर रहा। कोस्पी 0.12 प्रतिशत बढ़ा और एएसएक्स 200 में 0.36 प्रतिशत की हल्की बढ़त दर्ज की गई। अमेरिकी बाजार- अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए। ब्याज दरों में वृद्धि और बढ़ते फेडरल डेफिसिट को लेकर चिंता ने निवेशकों की भावना को प्रभावित किया। 30-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 2023 के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। जब एक ऐसा बिल पास हुआ जिसे लेकर बाजारों में यह आशंका है कि यह अमेरिका के वित्तीय घाटे को और बढ़ा सकता है। डाओ जोन्स 1.35 अंक गिरकर 41,859.09 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 में 0.04 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 5,842.01 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.28 प्रतिशत चढ़कर 18,925.73 पर बंद हुआ। सतीश मोरे/23मई ---