गुना। जिले के दक्षिण वन परिक्षेत्र में अवैध रूप से की जा रही खेती के विरुद्ध वन विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। महज चार दिनों में वन भूमि पर खेती करते हुए पकड़े गए 5 ट्रैक्टर, पंजा और कल्टीवेटर जप्त किए गए हैं। यह कार्रवाई वन परिक्षेत्र अधिकारी विवेक चौधरी के नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत अंजाम दी गई है। जानकारी के अनुसार, गुना दक्षिण परिक्षेत्र की बीट ख्यावदा, बीट बजरंगगढ़, बीट गादेर से एक-एक और बीट बिनख्याई से दो ट्रैक्टर जप्त किए गए हैं। परिक्षेत्र अधिकारी विवेक चौधरी द्वारा समस्त रेंज स्टाफ को एकत्र कर लगातार चार दिनों तक रात्रि गश्त कर यह कार्रवाई की गई। अवैध खेती और अतिक्रमण की रोकथाम के लिए चलाया गया यह अभियान वन सुरक्षा की दिशा में एक बड़ी पहल मानी जा रही है। इस कार्रवाई को ई-नेत्र ऐप के सहयोग से और अधिक प्रभावी बनाया गया है। यह ऐप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित रियल टाइम फॉरेस्ट अलर्ट सिस्टम से सैटेलाइट इमेज के माध्यम से वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण का तुरंत पता लगाने में सक्षम है। डीएफओ गुना अक्षय राठौड़ द्वारा विकसित यह तकनीक प्रदेश के पांच जिलों गुना, शिवपुरी सहित अन्य स्थानों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू की गई है। परिक्षेत्र अधिकारी विवेक चौधरी ने बताया कि पहले वन अपराधों का पता लगाने के लिए क्षेत्रीय स्टाफ को जंगल में जाकर निगरानी करनी पड़ती थी,। अब ई-नेत्र ऐप के जरिए मोबाइल पर ही अपराध की सूचना तत्काल मिल रही है, जिससे त्वरित और प्रभावी कार्रवाई संभव हो पा रही है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के विरुद्ध यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। गुना वन विभाग की यह पहल वन संरक्षण की दिशा में एक प्रभावशाली कदम साबित हो रही है। - सीताराम नाटानी (ईएमएस)