नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत तेजी से जारी है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि अमेरिका के वाणिज्य सचिव हावर्ड लटनिक के साथ हाल ही में हुई बैठक में समझौते पर सकारात्मक चर्चा हुई है। दोनों देशों के बीच समझौते के पहले चरण को वर्ष 2025 की तय समयसीमा से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा, “सचिव लटनिक के साथ एक रचनात्मक बैठक हुई। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका अपने व्यवसायों और नागरिकों के लिए बेहतर अवसर विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए जो समझौता तैयार हो रहा है, उसमें टैरिफ यानी आयात-निर्यात शुल्क में कटौती का विशेष ध्यान रखा गया है। इससे दोनों देशों को व्यापार बढ़ाने में मदद मिलेगी और उद्यमियों को वैश्विक बाजारों में प्रतिस्पर्धा का बेहतर मौका मिलेगा। गोयल ने बताया कि भारत की युवा और आकांक्षी जनसंख्या, जो आने वाले 25-30 वर्षों में वस्तुओं और सेवाओं की भारी मांग पैदा करेगी, अमेरिका के लिए एक बड़ा बाज़ार है। गोयल ने कहा, “हम मानते हैं कि भारत अमेरिका के साथ एक मजबूत व्यापार समझौता करने के लिए बेहद उपयुक्त स्थिति में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में संयुक्त बयान में वर्ष 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इस दिशा में यह संभावित व्यापार समझौता एक बड़ी पहल मानी जा रही है। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि भारत ने अमेरिकी सामानों पर सभी टैरिफ हटाने की पेशकश की है, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि वे समझौते को अंतिम रूप देने को लेकर जल्दबाज़ी में नहीं हैं। आशीष दुबे / 23 मई 2025