राज्य
23-May-2025


- मप्र नर्सिंग काउंसिल ने शुरू की आवेदन की प्रक्रिया भोपाल (ईएमएस)। नर्सिंग कॉलेजों में बड़े पैमाने पर हुए फर्जीवाड़े और सीबीआई जांच के बाद अब दो वर्षों के अंतराल पर मप्र में फिर से नए नर्सिंग कॉलेजों को अनुमति देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वर्ष 2022-23 के बाद पहली बार नए कॉलेज खोलने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जून में यह स्पष्ट होगा कि कितने आवेदन प्राप्त हुए हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2022-23 में जब अंतिम बार नए नर्सिंग कॉलेजों की अनुमति दी गई थी, तब कॉलेजों में मापदंडों की अनदेखी और फर्जी मान्यता संबंधी मामलों को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। ला स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल बघेल की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंपी थी। जांच में सामने आया कि कई कॉलेज बिना बुनियादी ढांचे और योग्य स्टाफ के संचालित हो रहे थे। इसके बाद 550 से अधिक कॉलेजों में से लगभग आधे को बंद कर दिया गया। नए नियम और कसावट के साथ मान्यता अब नए सत्र 2024-25 में केवल 227 कॉलेजों की मान्यता का नवीनीकरण हो सका है। इस कारण प्रदेश में नर्सिंग स्टाफ की कमी की आशंका जताई जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नए कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है, जिनमें 27 शासकीय नर्सिंग कॉलेज शामिल होंगे। मप्र नर्सिंग काउंसिल के अनुसार, नए कॉलेजों को वर्ष 2018 के मापदंडों के तहत ही मान्यता दी जाएगी। आधार आधारित फैकल्टी सत्यापन और कॉलेज की गूगल लोकेशन अनिवार्य की जाएगी। साथ ही, निरीक्षण दल में प्रशासनिक अधिकारी भी सम्मिलित किए जाएंगे। कड़े नियमों के कारण इस बार 50 से 100 के बीच ही नए कॉलेजों को अनुमति मिलने की संभावना जताई जा रही है। विनोद / 23 मई 25