- सुमित्रा महाजन ने रेल मंत्री को पत्र लिखा भोपाल (ईएमएस)। इंदौर से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग को लेकर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि अगर भोपाल से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है, तो उसे इंदौर से शुरू किया जाए ताकि इंदौर के यात्रियों को भी फायदा मिल सके। उन्होंने पत्र में लिखा कि इंदौर रेलवे के मुख्य मार्ग पर नहीं है, इसलिए यहां के यात्रियों को काफी परेशानी होती है। अगर प्रस्तावित ट्रेन को इंदौर से चलाया जाए, तो यह बहुत उपयोगी होगा। कुछ दिन पहले इंदौर के डेली रूटीन यात्रियों के संगठन ने भी यही मांग उठाई थी। सांसद शंकर लालवानी ने भी कहा कि रेलवे को इस सुझाव पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। इस समय इंदौर से लखनऊ के बीच केवल चार ट्रेनें चलती हैं। इनमें दो ट्रेनें- महाकाल एक्सप्रेस और इंदौर एक्सप्रेस- सप्ताह में दो बार चलती हैं। वहीं डॉ. अंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस और इंदौर-पटना एक्सप्रेस सप्ताह में एक बार चलती हैं। इन ट्रेनों में यात्रा का समय 15 से 16 घंटे तक होता है। ट्रेनें कम होने की वजह से हर समय वेटिंग टिकट रहती है। त्योहारों के समय वेटिंग 300 से ज्यादा हो जाती है। वंदे भारत ट्रेन से सफर तेज और आरामदायक होगा रेलवे भोपाल से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की योजना बना रहा है, जो जून के अंत तक शुरू हो सकती है। यात्री चाहते हैं कि यह ट्रेन इंदौर से चलाई जाए। इससे इंदौर-भोपाल का सफर भी तेज होगा और लखनऊ, बीना, झांसी और कानपुर जैसे शहरों से सीधा जुड़ाव हो जाएगा। वंदे भारत ट्रेन में 564 सीटें होती हैं और इसका किराया थोड़ा प्रीमियम होता है, जिससे सीटों की ज्यादा मांग नहीं होती और कन्फर्म टिकट मिलना आसान होता है। अभी इंदौर से लखनऊ की चारों ट्रेनों में 100 से 150 वेटिंग चल रही है। अगर वंदे भारत ट्रेन शुरू होती है, तो यात्रियों को एक नया और तेज़ विकल्प मिल जाएगा, जिसमें 10 से 12 घंटे में सफर पूरा हो सकेगा। विनोद / 23 मई 25