राज्य
23-May-2025


अहमदाबाद (ईएमएस)| मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को मेहसाणा और साबरकांठा की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध धरोई डैम में देश के सबसे लंबे और राज्य के पहले ‘धरोई एडवेंचर फेस्ट’ का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने एडवेंचर जोन का उद्घाटन करने के बाद रोमांचक स्पीड बोट की सवारी का भी आनंद उठाया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा और महानुभावों के साथ एडवेंचर एक्टिविटी यानी साहसिक गतिविधि स्थल का दौरा किया और पैरामोटरिंग सहित अन्य राइडों का भी अवलोकन किया। उन्होंने टेंट सिटी का उद्घाटन कर उसका जायजा भी लिया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से धरोई डैम क्षेत्र को विश्व स्तरीय सतत पर्यटन और धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। धरोई डैम रीजन डेवलपमेंट तीन चरणों में साकार होगा। आध्यात्मिक, साहसिक, इको एवं मनोरंजक गतिविधियों से पर्यटन गतिविधियों को गति मिलेगी, साथ ही स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ने से ‘वोकल फॉर लोकल’ का लक्ष्य भी प्राप्त किया जा सकेगा। गुजरात के विभिन्न पर्यटन स्थलों की तरह धरोई को भी मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में ‘आइकॉनिक प्लेस’ के रूप में विकसित किया जाएगा। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार पोलो फॉरेस्ट, तारंगा, वडनगर और अंबाजी सहित उत्तर गुजरात के पर्यटन स्थलों और यात्राधामों के विकास के माध्यम से टूरिज्म सर्किट विकसित करने की भावी योजना के लिए भी कार्यरत है। पर्यटन विभाग के सचिव डॉ. राजेन्द्र कुमार ने मीडिया के साथ एडवेंचर फेस्ट के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि धरोई एडवेंचर फेस्ट लगभग 45 दिनों तक चलेगा। इस फेस्टिवल में पर्यटकों को जल, थल और वायु आधारित साहसिक पर्यटन गतिविधियों का आनंद उठाने का अवसर मिलेगा। पर्यटन सचिव ने कहा कि पर्यटकों के ठहरने के लिए धरोई टेंट सिटी का भी निर्माण किया गया है। जिसमें विभिन्न प्रकार के कुल 21 टेंट और लगभग 100 से अधिक बेड वाली वातानुकूलित डॉरमेट्री सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। एडवेंटर फेस्ट के आकर्षण इस फेस्ट में पर्यटक जल, थल और आकाश में रोमांचक अनुभवों के साथ 10 से अधिक एक्टिविटीज का रोमांचकारी आनंद उठा सकते हैं। सैलानियों के ठहरने के लिए यहां टेंट सिटी स्थापित की गई है, जिसमें अतिआधुनिक सुविधायुक्त वातानुकूलित टेंट सहित कुल 21 टेंट लगाए गए हैं। इसके साथ ही, 100 से अधिक बिस्तरों वाली वातानुकूलित डॉरमेट्री के साथ ही जायकेदार भोजन के लिए आधुनिक डायनिंग हॉल की सुविधा भी यहां उपलब्ध है। इसके अलावा, फेस्टिवल के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। रोमांच के शौकीन पर्यटक यहां पानी में होने वाली पावर बोट और पैरासेलिंग जैसी गतिविधियों के साथ ही पैरामोटरिंग और हॉट एयर बैलून जैसी रोमांचक वायु गतिविधियों का अनुभव ले सकते हैं। जमीन पर रॉक क्लाइम्बिंग, बोल्डरिंग, ट्रैकिंग, हाइकिंग ट्रेल्स, माउंटेन बाइकिंग, साइक्लिंग और कैम्पिंग जैसी गतिविधियां पर्यटकों को शानदार और रोमांचक अनुभव प्रदान करेंगी। स्टार गेजिंग (रात के आकाश में तारों और अन्य आकाशीय पिंडों का अवलोकन) और खगोलशास्त्र शिविर, नेचर वॉक और फोटोग्राफी टूर जैसी गतिविधियां इस फेस्ट को और भी अधिक आकर्षक बनाती हैं। यहां आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाओं, सर्टिफाइड राइड और आकस्मिक आग से बचाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था का भी इंतजाम है। सतीश/23 मई