इन्दौर (ईएमएस) कैंसर और स्पाइनल इंजरी जैसी बीमारी को हरा 4500 किमी की दुर्गम यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा कर देश के अंतिम सिरे पर स्थित नाथुला पास (सिक्कम) पर तिरंगा फहराने वाली शहर की बेटी पूजा गर्ग का नाम लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने दर्ज करते हुए उन्हें सम्मानित किया। पूजा को यह सम्मान दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता द्वारा दिया गया। पूजा ने वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर नाथुला पास पर तिरंगा फहराकर अपनी इस अद्वितीय यात्रा को पूरा करने के साथ कैंसर अवेयरनेस के लिए एक संदेश भी दिया। पूजा का कहना है कि यह मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं थी, यह कैंसर जागरूकता, मानव अधिकारों और विशेष जनों की शक्ति को विश्व के सामने प्रस्तुत करने वाला एक आंदोलन बन गई। पूजा दुनिया की पहली पैरा महिला है, जिन्होंने 4500 किमी की दुर्गम यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा किया, वह भी कैंसर से लड़ते हुए। इसी को लेकर दिल्ली में आयोजित विशेष कार्यक्रम में लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स सम्मान मिला। पूजा भारत की अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट भी है। उन्होंने यह नया मुकाम हासिल कर विश्व पटल पर भी एक नई मिसाल कायम की है। आनन्द पुरोहित/ 23 मई 2025