भोपाल(ईएमएस)। चुनाभट्टी थाना इलाके में स्थित अक्षय अस्पताल के पास बीती रात सड़क पार कर रहे सुरक्षा गार्ड को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में घायल गार्ड को इलाज के लिये अस्पताल पहुचांया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना में टक्कर मारने वाले बाइक सवार को भी चोट आई है, उसका इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार झुग्गी ओम नगर कोलार में रहने वाले 50 वर्षीय विनोद तागड़े पिता नामदेव तागड़े चूनाभट्टी इलाके में गार्ड की नौकरी करते थे। गुरुवार रात करीब 9 बजे वह ड्यूटी के दौरान किसी काम से अक्षय अस्पताल के पास सड़क पार कर रहे थे। उसी समय तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक चालक और विनोद तागड़े सड़क पर गिर गए थे। विनोद को गंभीर चोटें आई थी, दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहॉ देर रात विनोद ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौपंते हुए आगे की कार्यवाही कर रही है। जुनेद / 23 मई