रायपुर (ईएमएस) । छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने किया अभिनंदन जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारों के साथ छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने 22 मई को शपथ ग्रहण के बाद 23 मई को आयोग के कार्यालय में छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के सदस्यों की उपस्थिति में विधिवत कार्य भार ग्रहण किया | छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने उनके विधिवत कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर उन्हें किरपाण और पुष्प कुछ देकर उनका अभिनंदन किया | छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने अमरजीत सिंह छाबड़ा को छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के विधिवत कार्यभार ग्रहण करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उन्हें किरपाण और पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया और कहा कि अमरजीत छाबड़ा के आयोग का अध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदाय के सभी जरूरतमंदों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ समय पर और शीघ्र मिलेगा | श्री सिंघोत्रा ने अमरजीत छबड़ा से अनुरोध करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक आयोग स्वयं होकर जरूरतमंदों तक पहुंचे ऐसी व्यवस्था यदि आप करें तो यह प्रदेश के लिए एक मिसाल होगी |इस अवसर पर सरदार मनमोहन सिंह सैलानी ने श्री गुरु गोबिंद सिंह द्वारा पंज प्यारों को सजाने की कथा सुना कर अमरजीत छाबड़ा के उज्जवल भविष्य की कामना की | गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा जी साहिब के प्रधान हरकिशन सिंह राजपूत ने कहा कि अमरजीत छाबड़ा नियमित रूप से गुरुद्वारा आते हैं गुरु के प्रति उनकी अपार श्रद्धा का वाहेगुरु ने प्रसाद स्वरूप उन्हे छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रदान की है | छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के सभी सदस्यों ने अमरजीत छाबड़ा को उनकी नई जिम्मेदारी को कुशलता पूर्वक निर्वहन करने की शक्ति देने वाहेगुरु से अरदास करते हुए शरबत का भला करने की अपील की | छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा द्वारा विधिवत कार्यभार ग्रहण के समय छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज द्वारा किए गए अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, मनमोहन सिंह सैलानी, हरकिशन सिंह राजपूत, सुरजीत सिंह छाबड़ा, हरविंदर सिंह खालसा, स्वर्ण पाल सिंह चावला, मानवेंद्र सिंह डडियाला, गुरदीप सिंह टुटेजा, परमजीत सिंह सलूजा, जसविंदर सिंह छाबड़ा एवं राज किशोर उपस्थित रहे | ईएमएस/23मई2025