रांची(ईएमएस)।देवघर के पालाजोरी थाना हाजत में मेराज अंसारी की संदिग्ध मौत के मामले में कार्रवाई होगी।दोषी पुलिसकर्मियों को जेल जाना होगा।साईबर क्राईम के नाम पर पुलिस किसी को टॉर्चर नहीं कर सकती।ये बातें स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कही।उन्होंने कहा कि मेराज अंसारी को इंसाफ मिलेगा और जिम्मेदार अफसरों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि साइबर क्राइम के नाम पर कुछ पुलिस अधिकारी बेवजह निर्दोष लोगों को उठा लेते हैं। थर्ड डिग्री टॉर्चर करते हैं। जामताड़ा में भी ऐसी घटना सामने आई थी, जिस पर उन्होंने तत्काल सख्त कार्रवाई की थी। अन्य जिलों में भी यही सब होने लगा है. यह नहीं चलेगा।डॉ. अंसारी ने कहा कि दोषी चाहे कोई भी हो, उसे सजा जरूर मिलेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी जानबूझकर हेमंत सोरेन सरकार की छवि खराब करने की साजिश कर रहे हैं। अगर किसी ने अपराध किया भी है, तो कानून के तहत जांच और पूछताछ होनी चाहिए, न कि टॉर्चर और हत्या।सरकार किसी भी कीमत पर ऐसे अमानवीय कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेगी। कर्मवीर सिंह/23मई/25