राज्य
23-May-2025


देहरादून (ईएमएस)। उत्तराखंड क्रांति दल की केंद्रीय महामंत्री किरन रावत ने कहा है कि धर्मपुर विधानसभा में भंडारी बाग से रेस्ट कैंप का ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पिछले दो वर्षों से अधूरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार इसकी सुध नहीं ले रही है। यहां दल के केन्द्रीय कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस ओवर ब्रिज पूर्ण करने और उसकी चैड़ाई बढ़ाने को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल महानगर 26 मई को एक दिवसीय धरना देगा और सरकार से मांग करेगा की वह इस ओवर ब्रिज का निर्माण तत्काल प्रभाव से शुरू करें और जनता के पैसों का दुरुपयोग करना बंद करें। उन्होंने कहा कि जनता की पैसों से उपयोगी योजनाओं का क्रियावन होना चाहिए हम गरीबों के लिए चलाए जा रहे योजनाओं को बढ़ाने के पक्षधर हैं और गरीबों की बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर इसी परिपेक्ष में जानकारी देते हुए महानगर अध्यक्ष विजेंद्र रावत ने कहा कि महानगर देहरादून के अंतर्गत करगी के समीप डंपिंग जोन को हटाने के लिए एक जून को 24 घंटे का उपवास रखा जाएगा और दो जून 2025 को वरिष्ठ नेता डॉक्टर शक्तिशैल कपरवान का जन्म दिवस केंद्रीय कार्यालय में मनाया जाएगा और डॉक्टर शक्तिशैल कपूरूवाण की लंबी उम्र के लिए हवन किया जाएगा एवं डॉक्टर शक्ति शैल के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में केंद्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष नेगी, धर्मपुर विधानसभा से प्रभारी पंडित बिहारी लाल जगूड़ी, आर एस राणा आदि उपस्थित रहे। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/23 मई 2025