राज्य
23-May-2025


रांची(ईएमएस)।अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) और राज्य के विभिन्न खेल केंद्रों से जुड़े खिलाड़ियों ने शुक्रवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजित कुमार सिंह से मुलाकात कर बीपीएस, बीपीएड और एमपीएड पाठ्यक्रमों की शुरुआत के लिए उनका आभार प्रकट किया।आजसू इस मांग को लंबे समय से विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष रखता आ रहा था, जो अब मूर्त रूप ले चुका है।रांची विश्वविद्यालय मुख्यालय में आयोजित एक विशेष समिति की बैठक में इन कोर्सों के प्रारंभ को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. सिंह ने की।बैठक के बाद समिति सदस्यों ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें कोर्स प्रारंभ होने की सूचना दी, जिससे युवाओं में खुशी और उत्साह की लहर दौड़ गई। कुलपति महोदय ने इस पहल को खेल शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि सभी कोर्स नीति के अनुरूप प्रारंभ किए जाएंगे तथा शीघ्र ही अकादमिक काउंसिल से पाठ्यक्रम की स्वीकृति प्राप्त की जाएगी।प्रो. सिंह ने इस सफलता का श्रेय आजसू प्रदेश प्रभारी हरीश कुमार सिंह को देते हुए कहा कि उनकी सक्रियता और मेहनत से यह संभव हो सका है।आजसू प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि अब तक झारखंड के किसी भी विश्वविद्यालय में बीपीएड और एमपीएड कोर्स उपलब्ध नहीं थे। अब राज्य के खिलाड़ी यहां रहकर ही कम खर्च में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और अपने खेल करियर को नई दिशा दे सकेंगे।उन्होंने कहा कि यह आजसू की सतत मांग और संघर्ष का परिणाम है, जिससे विश्वविद्यालय प्रशासन को इन कोर्सों की शुरुआत करनी पड़ी। इससे राज्य के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और मनोबल निश्चित रूप से बढ़ेगा।इस अवसर पर उपस्थित युवा खिलाड़ियों ने कुलपति को गुलाब का फूल भेंट कर उनका आभार प्रकट किया।आजसू ने झारखंड के राज्यपाल एवं रांची विश्वविद्यालय के कुलपति से आग्रह किया है कि बीपीएड और एमपीएड पाठ्यक्रमों की पढ़ाई इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू की जाए, ताकि राज्य के विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को शीघ्र लाभ मिल सके। कर्मवीर सिंह/23मई/25