लातेहार(ईएमएस)।लातेहार नगर पंचायत के प्रशासक राजीव रंजन ने शुक्रवार को शुल्क वसूली को लेकर समीक्षा बैठक की।बैठक में एजेंसी स्पैरो साफ्टेक, रांची के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर अब्दुल बबूद मुख्य रूप से मौजूद थे। डीसी ने जन सुविधा केंद्र, लातेहार के कर्मचारियों से होल्डिंग टैक्स, वॉटर टैक्स वसूली और ट्रेड लाइसेंस निर्माण की स्थिति के बारे में बिंदुवार जानकारी ली।नगर प्रशासक ने एजेंसी को वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम क्वार्टर में 50 लाख रुपए की वसूली का लक्ष्य दिया।उन्होंने वॉटर टैक्स और ट्रेड लाइसेंस से संबंधित एजेंसी को डोर टू डोर विजिट कर टैक्स होल्डरों का नाम और पता रजिस्टर में दर्ज करने का निर्देश दिया।प्रॉपर्टी टैक्स में नए सेफ के साथ-साथ रिएसेसमेंट करने का भी जोर दिया। ताकि समय पर वसूली का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।बैठक में नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा, रेवेन्यू इंस्पेक्टर ओमप्रकाश प्रजापति व पिंटू कुमार रंजन, सुविधा केंद्र के टीम लीडर आदित्य कुमार आदि मौजूद थे। कर्मवीर सिंह/23मई/25