क्षेत्रीय
23-May-2025
...


गुना (ईएमएस)| शहर में सरल और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु गुना पुलिस द्वारा लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में जिलेभर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक अजयप्रताप सिंह कुशवाह द्वारा शुक्रवार को गुना-आरोन बायपास रोड पर क्षमता से अधिक माल लादे हुए एक ओवरलोड डंपर को रोका गया। जांच में पाया गया कि वाहन मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का उल्लंघन कर रहा था, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मामला माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय ने डंपर मालिक पर 74,000 का जुर्माना लगाया तथा स्पष्ट चेतावनी दी कि इस प्रकार की लापरवाही भारी दुर्घटनाओं का कारण बनती है। अदालत ने वाहन मालिक और चालक दोनों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि सडक़ों पर आपकी गैरजिम्मेदाराना हरकतें कई निर्दोष लोगों की जान ले सकती हैं। ऐसे मामलों से सबक लेकर भविष्य में नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। सीताराम नाटानी /ईएमएस