राज्य
23-May-2025


*शशि भूषण दूबे कंचनीय/रोमेश रंजन रोशन* जिगना (ईएमएस)। छानबे ब्लॉक के खमरिया दमुआन, खमरिया कला, किशुनपुर, कोलाही, कोलेपुर, कोठरा मिश्रान और कोठरा कंतित गांवों में वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत निर्मित आवास और मनरेगा योजनाओं के कार्यों का सोशल आडिट पूरा हुआ। खमरिया दमुआन में 1.11 लाख, खमरिया कला में ग्राम प्रधान शिवचंद्र मिश्रा द्वारा 1 लाख, किशुनपुर में 10 लाख, कोलाही में लाखों, कोलेपुर में ग्राम प्रधान अनुप सिंह द्वारा लाखों, कोठरा मिश्रान में प्रधान प्रतिनिधि रमाशंकर निषाद द्वारा 1.90 लाख और कोठरा कंतित में प्रधान प्रतिनिधि नीरज सिंह द्वारा 43 लाख रुपये की लागत से कार्य कराए गए।सोशल आडिटरों ने रैली निकालकर मनरेगा मजदूरों को जागरूक किया और हाथ उठवाकर सत्यापन किया। खमरिया कला में अनिता दुबे, खमरिया दमुआन में डॉ. अभय पांडे, कोलेपुर में प्रतिमा सिंह, कोठरा कंतित में सतीश शंकर उपाध्याय, किशुनपुर में झब्बु लाल, कोठरा मिश्रान में संजय गौरव और कोलाही में प्रतिक्षा सिंह ने कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। सोशल आडिटरों ने मनरेगा कार्यों को सुचारू और सही ढंग से करने की सलाह दी।सोशल आडिट टीम में दिलीप सिंह, लाल मनी, आबिद अली, सरोज देवी, रविंद्र कुमार सिंह, अनिल विश्वकर्मा, राम सहारे, आत्मा प्रसाद, संगीता देवी, रानी देवी, जगदीश, जावेद, राममिलन और सीमा सिंह ने सहयोग किया। ईएमएस/मोहने/ 23 मई 2025