राज्य
23-May-2025


अहमदाबाद (ईएमएस)| पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के कलोल-कड़ी-कटोसन रेलखंड को अब ट्रेनों की नियमित आवाजाही के लिए खोला गया है। इस खंड में अब ट्रेनों का संचालन शुरू होने जा रहा है। रेल प्रशासन आम जनता से यह अपील करता है कि वे रेलवे ट्रैक से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। रेलवे ट्रैक पार करना या उसके निकट जाना न केवल कानूनन दंडनीय है, बल्कि यह जानलेवा भी हो सकता है। आपकी सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। कृपया रेलवे के नियमों का पालन करें और अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। सतीश/23 मई