क्षेत्रीय
23-May-2025
...


उज्जैन (ईएमएस)। नगर पालिका निगम उज्जैन संपत्तिकर विभाग द्वारा बकाया संपत्तिकर एवं जलकर की राशि को लेकर बड़ी सफल एवं प्रभावी कार्यवाही निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश अनुसार की गई है जिसमें ऑफिशल लिक्विडेटर हायकोर्ट कोलकाता के आदेश पर इस्को पाइप फैक्ट्री से निगम को 04 करोड़ 63 लाख का संपत्ति कर एवं 11 लाख के जलकर की बकाया राशि प्राप्त हुई। इस्को पाइप फैक्ट्री जिसका बकाया संपत्ति कर एवं जलकर वित्तीय वर्ष सन 1996 - 97 से लेकर सन 2006 - 07 तक का बकाया था जिसमें की फैक्ट्री एवं आवासीय भवनों के जलकर एवं संपत्ति कर की राशि निगम को प्राप्त हुई है उक्त प्रकरण कोलकाता हाई कोर्ट में पेंडिंग चल रहा था जिसमें ऑफिशल लिक्विडेटर हाई कोर्ट कोलकाता द्वारा निगम के पक्ष में फैसला करते हुए इसको पाइप फैक्ट्री पर बकाया संपत्ति कर एवं जलकर जमा करने के आदेश दिए गए जिसके क्रम में नगर निगम के संपत्ति कर विभाग की उपायुक्त श्रीमती आरती खेडेकर, पीएचई विभाग के उपायुक्त श्री मनोज मौर्य एवं संपत्ति कर अधिकारी श्री संतोष शर्मा द्वारा 02 बार कोलकाता पहुंचकर उक्त प्रकरण की दस्तावेज कार्यवाही में सम्मिलित होकर निगम के पक्ष में फैसला करवाया गया। ईएमएस/रामचंद्र गिरी/ 23 मई 2025