जगदलपुर(ईएमएस)। देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में नगर निगम जगदलपुर द्वारा 10 दिवसीय स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है। इसी क्रम में शनिवार सुबह पनारापारा स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया। दो घंटे तक चले इस अभियान में मंदिर और सामने स्थित पार्क की सफाई की गई। स्वच्छ जगदलपुर - सुंदर जगदलपुर, हमने यह ठाना है - जगदलपुर स्वच्छ बनाना है जैसे नारों के साथ लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महापौर संजय पाण्डेय ने बताया कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2 अक्टूबर को शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान की भावना को आगे बढ़ाते हुए चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हर नागरिक की जिम्मेदारी है और यह एक स्वस्थ समाज की बुनियाद है। इससे पहले लालबाग हाउसिंग बोर्ड के पास स्थित ऐतिहासिक भूतहा तालाब में भी सफाई अभियान चलाया गया था। इस मुहिम में महापौर संजय पाण्डेय के साथ स्पीकर खेमसिंह देवांगन, पूर्व महापौर श्रीमती सफिरा साहू, नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, पार्षद, ब्रांड एंबेसडर, नगर निगम कर्मचारी और शहरवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। ईएमएस(संजय कुमार जैन)24 मई 2025