क्षेत्रीय
24-May-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। विश्व गीता प्रतिष्ठानम की छिंदवाड़ा शाखा रविवार को शक्तिनगर स्थित राजराजेश्वरी मंदिर में गीता स्वाध्याय करेगी। पूर्णिमा डेहिरिया यह आयोजन करा रही है। इस दौरान गीता के चौथे अध्याय के 33 से 42 नंबरतक के श£ोकों का वाचन किया जाएगा। उनकी व्याख्या संस्कृताचार्य निर्मलाचार्यजी करेंगे। इस दोरान प्रोफेसर डा टीकमणि पटवारी,रमाकांत पांडेय, परसराम डेहरिया, निरपतसिंह वर्मा आदि भी मौजूद रहेंगे। सभी गीतानुरागी एवं धर्मनिष्ठ महानुभावों को आध्यात्मिक ज्ञान और पुण्य लाभ अर्जित करने आग्रह कियागया है। शनि जयंती को लेकर बैठक आज तहसील परिसर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर और शनि धाम में शनि जयंती को लेकर एक बैठक रविवार को होगी। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि रात 8 बजे से होने वाली बैठक में आगामी शनि जन्मोत्सव के आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होनें सभी सदस्यों और शनि भक्तों को बैठक में उपस्थित रहने कहा है। ईएमएस/मोहने/ 24 मई 2025