क्षेत्रीय
24-May-2025


रायपुर(ईएमएस)। नगर निगम रायपुर द्वारा आगामी बारिश को ध्यान में रखते हुए जलभराव की समस्या से निपटने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। महापौर मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष गायत्री सुनील चंद्राकर तथा आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी 10 जोनों में पोकलेन मशीन व मैन्युअल सफाई के जरिए बड़े नालों की सफाई की जा रही है। इसी क्रम में जोन क्रमांक 8 के कबीर नगर फेस-4 स्थित अविनाश आशियाना अपार्टमेंट के पीछे स्थित बड़े नाले की सफाई कार्य पिछले एक सप्ताह से निरंतर जारी है। पोकलेन मशीन और मैन्युअल प्रयासों से अब तक 60 से अधिक डंपर कचरा और गंदगी नाले से निकाली जा चुकी है। यह अभियान जोन अध्यक्ष प्रीतम सिंह ठाकुर, पार्षद भगतराम हरवंश, जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल के मार्गदर्शन और जोन स्वास्थ्य अधिकारी गोपीचंद देवांगन के नेतृत्व में संचालित हो रहा है। स्वच्छता निरीक्षक रितेश झा की उपस्थिति में चल रहे इस अभियान की नियमित मॉनिटरिंग स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही, जोन कमिश्नर और अन्य संबंधित अधिकारी कर रहे हैं। अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि नाले की तली तक लदी निकालकर और सभी मुहानों को खोलकर सुनिश्चित किया जाए कि बारिश के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। सत्यप्रकाश(ईएमएस)24 मई 2025