क्षेत्रीय
24-May-2025
...


0 उत्तर प्रदेश के तीन गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर हुई धरपकड़ बिलासपुर (ईएमएस)। गांजा तस्करी के मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार उत्तरप्रदेश के तीन आरोपियों की जांच के दौरान पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा सप्लायरों तक पहुंच बनाकर उन्हें ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया है। 24 मार्च को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उत्तरप्रदेश के विष्णु कांत सिंह, सौरभ यादव उर्फ पंकज और सचिन उर्फ मोंटी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से टाटा नेक्सॉन कार में छिपा कर रखे गए 102 किलो गांजा को जब्त किया था। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्हें यह गांजा ओडिशा के बरगढ़ और बलांगीर जिलों से सप्लाई किया गया था। सप्लायरों के नाम क्षीरसागर साहू (नीलाकर, बरगढ़) और फ्रांसिस कुम्हार (लोहासिंघा, बलांगीर) के रूप में सामने आए। इस पर पुलिस की एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रहा थी। ओडिशा में दबिश देकर की गई गिरफ्तारी आडिशा में सप्लायरों का पता चलने के बाद उन्हें गिरफ्तार करने की कवायद शुरू हुई। इसके लिए एक स्पेशल टीम गठित की गई। टीम ने ओडिशा जाकर दोनों सप्लायरों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और उन्हें बिलासपुर लाकर थाना कोनी में विधिवत कार्रवाई की गई। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 24 मई 2025