विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर दिल्ली में मध्यांचल उत्सव में सम्मिलित हुए नई दिल्ली /भोपाल (ईएमएस)। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर शनिवार को नई दिल्ली में मध्यांचल छात्र समिति द्वारा आयोजित मध्यांचल महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यायल ( जेएनयू) के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद वी.डी.शर्मा, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य, वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता, शिक्षाविद डॉ. अंशु जोशी , अन्य गणमान्य जन और बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश के वे छात्र एवं युवा उपस्थित थे जो दिल्ली में अध्ययन कर रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि दिल्ली में रह कर अध्ययन कर रहे मध्यप्रदेश के युवाओं को आपस में जोड़ने का यह अभिनव एवं प्रश्ंसनीय प्रयास है। उन्होन ने कहा कि आज के विद्यार्थी ही आने वाले कल में मध्यप्रदेश और भारत का भविष्य हैं। ये युवा यहां अपना कल गढ़ने के लिए अपना प्रदेश, अपना घर छोड़कर यहां आए हैं। हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि इन्हें यहां कोई समस्या न हो । तोमर ने कहा कि विद्यार्थियों में एकता, संस्कार, देशज भावना अवश्य होना चाहिए। मध्यांचल छात्र समिति प्रदेश के युवाओं की दिल्ली में शैक्षणिक, सामाजिक एवं अन्य स्तर की समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रही है। भविष्य में उनका यह प्रयास बहुत बड़े परिणाम देने वाला कदम साबित होगा। श्री तोमर ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में मध्यप्रदेश के युवाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की जरूरत है। इसके लिए युवाओं को सहयोग एवं समर्थन के ये प्रयास प्रशंसनीय है। श्री तोमर ने कहा कि वास्तविक अर्थों में जनकल्याण को जमीन पर उतारकर राजमाता से लोकमाता बनीं देवी अहिल्या बाई होल्कर जी की 300 वां जन्म जयंती वर्ष हम मनाने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में देशभर में अहिल्याबाई होल्कर जी के पुण्य स्मरण में कार्यक्रम होंगे। इस तरह के आयोजन के लिए युवाओं को भी आगे आना चाहिए हरि प्रसाद पाल / 24 मई, 2025