राज्य
इन्दौर (ईएमएस) ड्रीमलैंड चौराहे महू से श्रीखाटू श्याम की निशान शोभायात्रा आज 25 मई को शाम छह बजे से निकाली जाएगी जो लुनियापुरा लोधी समाज धर्मशाला पर समाप्त होगी जहां इसके बाद भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। यात्रा रविवार शाम ड्रीमलैंड चौराहे से आरंभ होगी जो कोतवाली, एमजी रोड, फूल चौक, धान मंडी होते हुए लुनियापुरा लोधी समाज धर्मशाला पहुंचेगी। आनन्द पुरोहित/ 24 मई 2025