राज्य
24-May-2025


इन्दौर (ईएमएस) मूलतः आलीराजपुर के रहने वाले और इन्दौर में किराए का कमरा ले पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर रहे युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। जान देने से पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखा है जिसे पुलिस ने जब्त कर जांच शुरू कर दी है। मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र का है। आजाद नगर थाना पुलिस के अनुसार मृतक राहुल पिता कुशलसिंह रावत उम्र पच्चीस साल निवासी साटम पार्क मूसाखेड़ी है। पुलिस को पूछताछ में राहुल के दोस्तों ने बताया कि राहुल सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर रहा था। उसने आत्महत्या करने से पहले लिखे सुसाइड नोट में एक लड़की से परेशान होने की बात लिखी है। इसके बाद कमरे पर जाकर फांसी के फंदे पर झूल गया। दोस्तों ने पुलिस को बताया कि उसके पास वाले कमरे में बड़े भाई और भाभी भी रहते हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट जब्त कर जांच शुरू कर दी। आनन्द पुरोहित/ 24 मई 2025