राज्य
24-May-2025


इन्दौर (ईएमएस) अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मजदूर की मौत हो गई। वह दो दिन से घर नहीं पहुंचा था जिसके चलते परिजन उसे तलाशते रहे, लेकिन दो दिन बाद उसका शव मिला। मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बाणगंगा थाना पुलिस के अनुसार मृतक देवेंद्र पिता लक्ष्मीनारायण उम्र पचपन साल निवासी नंदवाग बाणगंगा है। परिजन ने पुलिस को बताया कि देवेंद्र मजदूरी करता था। परसों किसी काम से घर से गया था तभी उसे आईडीए मल्टी के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वह वहीं गंभीर हालात में पड़े रहा। परिजन ने उनकी तलाश की तो दो दिन बाद शव मिला। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल अज्ञात वाहन का पता लगा रही है। आनन्द पुरोहित/ 24 मई 2025