-शशि भूषण दूबे कंचनीय/गोपाल कृष्ण त्रिपाठी मिर्जापुर (ईएमएस) । शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर अध्यक्ष भगवान दत्त पाठक (राजन पाठक) की अध्यक्षता में नगर के मकरीखोह वार्ड में वरिष्ठ कांग्रेसी सोनावर खान के आवास पर संगठन सृजन अभियान के तहत महत्वपूर्ण बैठक रखी गई l बैठक मे पूर्व प्रदेश सचिव एवं शहर मिर्जापुर के कोऑर्डिनेटर उज्जवल शुक्ल , सह कोऑर्डिनेटर राजीव सिंह एवं वरिष्ठ कांग्रेसी विजय सिंह , राजेंद्र शुक्ला उर्फ चुनमुन शुक्ला , जनार्दन पांडे , प्रयागराज कोऑर्डिनेटर इमरान खान, सोनभद्र कोऑर्डिनेटर विधि सिंह, अर्चना चौबे पीसीसी, पीसीसी इमरान खान के साथ देवेंद्र सिंह गाजीपुर व राकेश दत्त त्रिपाठी एडवोकेट, जनार्दन पांडे , जितेंद्र चौबे , नरेश चौधरी , मानस मोहिले , शेषधर दुबे ,अनिल विश्वकर्मा , विनोद ऊमर , शाश्वत पांडेय , अविनाश मिश्रा ,अंकित अग्रहरि , बृजेश मिश्रा , मधु सैलानी , राजन निषाद विवेक सिंह , संतोष उमर , अशोक भारती , अशोक मिश्रा मनोज चौरसिया , आकाश जायसवाल , अंकित अग्रहरि शिप्रा अग्रहरि तथा अन्य वरिष्ठ नेतागण और कार्यकर्ता उपस्थित रहे l संचालन जफर इकबाल ने किया ! तत्पश्चात पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय माता प्रसाद दुबे के बड़े भाई स्वर्गीय शीतला प्रसाद दुबे , वरिष्ठ कांग्रेसी स्वर्गीय भैया लाल कसेरा , एवं वरिष्ठ कांग्रेसी स्वर्गीय गोवर्धन प्रसाद गुप्ता के छोटे भाई स्वर्गीय कृष्ण कुमार गुप्ता जिनका विगत दिनो निधन हो गया था, की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गई । शशिभूषण दुबे/ईएमएस/25मई2025