क्षेत्रीय
25-May-2025
...


बालाघाट (ईएमएस). मप्र जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत समाज कार्य में स्नातक और स्नातकोत्तर के सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा आज राजा भोज शासकीय महाविद्यालय कटंगी में प्रात: स्मरणीय अहिल्या बाई होल्कर जीवन चरित्र पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया । व्याख्यान माला को सम्बोधित करते हुए सुरेंद्र कुमार भगत ने कहा कि प्रदेश में अनेक स्थानों पर इस प्रकार की व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के शासन काल में पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण जैसे काम आज भी दिखते है। उन्होंने बताया कि चाहे किले हो चाहे बावडी या फिर तालाब हो इन सब चीजों पर अहिल्या बाई ने 1762 से लेकर 1795 तक मालवा राज्य शासन किया। जब 1761 में उनके पति का देहावसान हो गया तो मालवा राज्य का राज़ भार संभाला। सीमांत राजा इधर-उधर से राज्य पर कब्जा करने के लिए लगने थे लेकिन मालवा की जनता ने साथ दिया। अहिल्या बाई होल्कर एक कुशल प्रशासक के रूप में कार्य किया । राज माता व्याख्यान माला कार्यक्रम में सभी परामर्शदाता और मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। भानेश साकुरे / 25 मई 2025