नरसिंहपुर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 26 मई को नरसिंहपुर आयेंगे और कृषि उद्योग समागम कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 26 मई को प्रात: 10.25 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से नरसिंहपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रात: 11.15 बजे हैलीपेड नरसिंहपुर पहुंचेंगे। यहां पर दोपहर 12.15 बजे उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ की आगवानी कर उनका स्वागत करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. यादव उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ के साथ कृषि उपज मंडी के समीप आयोजित कृषि उद्योग समागम कार्यक्रम में शामिल होंगे। तदुपरांत उप राष्ट्रपति को हैलीपेड पर विदाई देंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 2.40 बजे कार्यक्रम स्थल आयेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 3.55 बजे हैलीपेड नरसिंहपुर से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। ईएमएस/मोहने/ 25 मई 2025