क्षेत्रीय
25-May-2025
...


बालाघाट (ईएमएस).कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देशन में जल संरचनाओ का संरक्षण एवं पुनर्जीवीकरण के उद्देश्य से सतत गतिविधियां एवं कार्य नगरपालिका वारासिवनी द्वारा कराया जा रहा है। शासन द्वारा 30 मार्च से 30 जून तक क्रियांवित जल गंगा संवर्धन अभियान में विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन जारी है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सभी जल संरचनाओं जैसे नदी, तालाब, कुए, घाट, बावड़ी एवं अन्य जल स्त्रोतों को अविरल बनाए रखते हुए इनका संरक्षण एवं संवर्धन किया जाना है। जिससे भविष्य में जल आपूर्ति की समस्या उत्पन्न ना हो। अभियान अंतर्गत नगरपालिका वारासिवनी द्वारा संचालित गतिविधियों के विषय में सीएमओ दिशा डेहरिया द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा संचालित अभियान की महत्वता को दृष्टिगत रखते हुए निकाय द्वारा अभियान प्रारंभ होने की तिथि से लेकर निरंतर जल संरचनाओं के संरक्षण संवर्धन और पुनर्जीवीकरण तथा वर्षा जल संचय को लेकर नियमित रूप से गतिविधियां, फील्ड पर कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। तालाबों से बड़ी मात्रा में गाद निकालने के बाद भी काम जारी सीएमओ डेहरिया द्वारा बताया गया कि निकाय के क्षेत्रान्तार्गत कुल 4 तालाब है जिसमें से शंकर तालाब, आमा तालाब पर स्वच्छता गतिविधियां गाद एवं जलकुम्भी निकासी का कार्य किया जा चूका हैं। वर्तमान में वार्ड क्रमांक 9 में स्थित आमा बोडी तालाब जो वर्षों से स्वच्छता गहरीकरण, सौन्दर्गीकरण की बॉट जोह रहा था पर वर्तमान में विगत 5-7 दिवस से कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसमें मशीनों के माध्यम से कार्य करते हुए तालाब के चारो और बंड चौडीकरण कार्य किया जाकर सफाई एवं गहरीकरण कार्य किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक उक्त तालाब से लगभग 260 क्यूबिक मीटर गाद निकासी का कार्य किया जा चूका है एवं वर्तमान में कार्य प्रारभ भी है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 8 चंदोरी में स्थित चंदोरी टाकी तालाब पर भी बंड चौडीकरण कार्य पूर्ण किया जाकर गहरीकरण का कार्य प्रारभ है जिसमे लगभग 200 क्यूबिक मीटर गाद नकली जा चुकी है। इन दोनों तालाबो में पिचिंग कार्य के साथ-साथ आगामी समय में पौध रोपण कार्य भी किया जाना प्रस्तावित है। जल संरचनाओं के संरक्षण / पुनर्जीवीकरण लके साथ-साथ वर्षा जल संचय के लिए वार्डों में निरंतर वार्ड प्रभारियों के माध्यम से नागरिकों को जल संरक्षण का महत्त्व समझाते हुए रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली स्थापित किये जाने जागरूक किया जा रहा है। भानेश साकुरे / 25 मई 2025