नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने में नागरिकों का सहयोग जरूरी कटनी (ईएमएस)। नगर निगम कटनी द्वारा नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था के चलते अब गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत शनिवार को सार्वजनिक स्थल पर गंदगी फैलाने वाले 16 लोगों पर जुर्माना करते हुए 3 हजार 200 रुपए का फाइन किया जाकर निगम कोष में जमा कराया गया। निगम प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से अपने घरों और आसपास की सफाई रखने, कचरा कहीं पर भी नहीं फेंकने और गंदगी नहीं फैलाने की अपील लगातार की जा रही है। इसके बाद भी देखने में आ रहा है कि लोगों द्वारा इधर-उधर कचरा फेंककर सार्वजनिक स्थलों में गंदगी की जा रही है। जबकि एक दिन पूर्व ही शुक्रवार को 6 लोगों पर 1500 रुपए जुर्माना कर गंदगी नहीं फैलाने की हिदायत की गई थी, वही शनिवार को भी गंदगी फैलाने वाले और कचरा इधर-उधर फेंकने पर जोन क्रमांक 3 के 7 लोगों पर कुल 1400 रुपए तथा जोन क्रमांक 4 के 9 लोगों पर 1800 रुपए कुल 3200 रुपए का जुर्माना लगाया गया। निगम प्रशासन द्वारा अब तक कुल 5 हजार 700 रुपए के जुर्माने की कार्यवाही गंदगी फैलाने वाले लोगो पर की जा चुकी है। सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने में नागरिकों की भूमिका अहम :आयुक्त आयुक्त नीलेश दुबे ने नागरिकों से अपने घरों एवं दुकानों से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में रखने तथा निगम के कचरा संग्रहण वाहन में ही डस्टबिन का कचरा डालने का आग्रह करते हुए कहा है कि नगर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने में आम नागरिकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। बिना नागरिकों के सहयोग के नगर को साफ ओर सुंदर नहीं रखा जा सकता। आपने वार्डो में कहीं पर भी कचरा फेंकने और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई निरंतर जारी रखने के निर्देश निगम के सफाई दरोगाओं को दिए हैं। ईएमएस/मोहने/ 25 मई 2025