छोटे-बड़े नालों की पोकलेन मशीन से कर रहे सफाई नपा अध्यक्ष सहित पार्षद व सीएमओ कर रहे कार्य की निगरानी बालाघाट (ईएमएस). नगर पालिका परिषद बालाघाट ने मानसून पूर्व सफाई अभियान प्रारंभ कर दिया है। नगर के छोटे-बड़े नालों की साफ-सफाई की जा रही है। स्वच्छता के इस कार्य का नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद सहित सीएमओ भी कर रहे हैं। ताकि बारिश के दिनों में जल निकासी को लेकर किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो। शहर में जलभराव एवं बारिश के पानी की निकासी के लिए नपा बालाघाट द्वारा नालियों व नालों के निर्माण कार्यों को भी पूर्ण किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद बालाघाट द्वारा नगर के छोटे-बड़े नाले-नालियों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। प्रतिदिन इस कार्य का निरीक्षण करने के लिये नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर द्वारा उपाध्यक्ष एवं सभापति के अलावा वार्ड पार्षद के साथ नपा सीएमओ बीडी कतरोलिया, स्वच्छता प्रभारी सूर्यप्रकाश उके कर्मचारियों के अमले के साथ पहुंचकर निगरानी बरतते हुए कार्य को पूर्ण किया जा रहा है। शहर में जलभराव एवं बारिश के पानी की निकासी के लिये नपा बालाघाट द्वारा नालियों एवं नालों के निर्माण को पूर्ण किया जा रहा है। कुछ कार्य प्रगतिरत है जिन्हें जल्द पूरा किया जायेगा। निचली बस्तियों एवं शहर के वार्डो में जलभराव की स्थिति निर्मित ना हो इस हेतु मानसून पूर्व सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी निगरानी नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, स्वच्छता सभापति संगीता कावरे द्वारा संबंधित वार्ड पार्षद के साथ वार्डो में पहुंचकर की जा रही है। प्रतिदिन नपाध्यक्ष द्वारा वार्डो में सफाई कार्य का फीडबैक लेने के साथ ही मौके पर पहुंचकर उचित दिशा-निर्देश दिये जा रहे है। इन वार्डों में किया गया कार्य शहर के वार्ड क्रमांक 24, 28, 32 के अलावा 2, 3, 4, 5, 6 और 29 में छोटे-बड़े नालों की सफाई पोकलेन मशीन के द्वारा कराई गई है। जबकि वार्ड क्रमांक 1, 11, 13, 32, 33 के साथ ही अन्य आऊटर क्षेत्र के नालों पर भी सफाई को लेकर विशेष कार्य किया गया है। सर्किट हाऊस (गोंदिया) रोड, वार्ड क्रमांक 28 गुरूद्वारे तथा गुजराती समाजवाड़ी के पास, एमएलबी स्कूल मार्ग के निकट पडऩे वाले नालों की सफाई, वार्ड क्रमांक 11 भटेरा रोड, वार्ड क्रमांक 25 मोती उद्यान के सामने एवं निचले वार्डों के नालियों की सफाई करते हुए गाद एवं जलनिकासी में बाधित कचरे को बाहर कर इसे साफ किया जा रहा है। साथ ही रेल पटरियों के किनारे बुढ़ी , भटेरा मार्ग, बैहर रोड वार्ड नं 5, 6 व 29 में नालों की सफाई के लिये सांसद के सहयोग से रेल्वे विभाग से अनुमति प्राप्त कर ली गई है। जिस सफाई कार्य को आज से पोकलेन मशीन के माध्यम से किया जाएगा। हनुमान चौक में जलभराव से निजात दिलाने बनाई योजना नगर की ज्वलंत समस्या हनुमान चौक में जल भराव से निजात दिलाने के लिए भी नगर पालिका ने पूरी योजना तैयार कर ली है। इसके लिए तीन करोड रुपए का टेंडर लगा दिया है, जिसकी कार्यवाही पूर्ण होते ही भविष्य में जल्दी कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उसके पूर्व भी उक्त नाले की सफाई करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। आने वाले दिनों में जरूर ही हनुमान चौक जल भराव से नगर वासियों को निजात मिलेगी। विशेष रूप से इन कार्यो का नपाध्यक्ष द्वारा सतत निरीक्षण करते हुए स्वच्छता कर्मियों को सफाई कार्य में गति देने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। जबकि नगरवासियों से भी स्वच्छता कार्य को लेकर प्रतिदिन चर्चा हो रही है। नाले-नालियों को कूड़ाघर ना बनाये-नपाध्यक्ष नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने कहा कि सफाई कार्य के दौरान देखने में आता है कि प्लास्टिक एवं कांच की बोतलें, पॉलिथिन एवं अन्य कूड़ा-करकट नाले एवं नालियों में डाल दिया जाता है, जो जल निकासी में बाधा उत्पन्न करता है। उन्होंने कहा कि हमारा परिसर एवं वार्ड तभी स्वच्छ होगा जब हम स्वच्छता के प्रति जागरूक रहेंगे। नाले-नालियों को केवल जलनिकासी हेतु प्रयुक्त बना पाएंगे। जिससे कि मानसून के दौरान भारी बारिश के समय नाले-नालियों से सही तरीके से जल निकासी हो सके। स्वच्छता केवल किसी संस्था की नहीं बल्कि सामूहिक जवाबदेही है जिसका निर्वहन सभी को मिलकर करना जरूरी है। उन्होंने नगर वासियों से अपील की है कि घर के सामने नाली में सफाई के लिए चैंबरों की जगह जरूर छोड़े। जिससे कि सफाई कर्मी उसमें सफाई कर सके। उसे पत्थर हटाने में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। भानेश साकुरे / 25 मई 2025