पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन जन पहुचाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने किया पौधारोपण भोपाल (ईएमएस) । अपने एक दिवसीय प्रवास पर सिंगरौली आए विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने संत निरंकारी आश्रम ढोटी में लोक निर्माण विभाग द्वारा 12 लाख की लागत से कराए गये पेबल ब्लाक कार्य का विधिवत पूजा अर्चन के साथ लोकापर्ण किया गया। तत्पश्चात संत निरंकारी आश्रम परिसर में विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा आम जनो को पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देने के लिए मौलश्री का पौधा रोपण किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने संत निरंकारी आश्रम में आयोजित प्रवचन का श्रवण किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री तोमर ने कहा कि दीन मनुष्यों की सेवा से ही ईश्वर की प्राप्ति की जा सकती है। उन्होंने कहा कि संसार में जितने कार्य पुण्य के या भले माने जाते हैं, सेवा या परोपकार का दर्जा उनमें सब में ऊँचा है। उन्होंने कहा कि प्राचीन समय में तो जो लोग देश के आध्यात्मिक गुरु होते थे उनका ही यह कर्तव्य माना जाता था कि वे अपना सारा समय यज्ञ, अनुष्ठान, अध्ययन, शिक्षण, परामर्श आदि में लगाएं जिससे कि सम्पूर्ण जाति का कल्याण हो। इसलिए हम आज यह सकल्प ले कि दीन मनुष्यों की सेवा कर ईश्वर की राह में सरणागत हो जायें। इस अवसर राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती राधा सिंह, सांसद सीधी सिंगरौली डॉ. राजेश मिश्र के द्वारा भी अपने विचार रखे गये। ईएमएस/26मई2025