राज्य
28-May-2025
...


फिरोजाबाद(ईएमएस) जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में 20-20 हजार रुपये के इनामी दो हत्यारे गिरफ्तार किए गए। गोलीबारी के दौरान दोनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मनीष यादव और विपिन यादव के रूप में हुई है। ये दोनों दो दिन पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड में वांछित थे। हत्या की यह वारदात फिरोजाबाद के थाना नगला सिंघी क्षेत्र के ग्राम टीकरी में हुई थी, जहां 14 बीघा जमीन को लेकर पूर्व प्रधान अरविंद यादव और उनके पुत्र नितिन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सौरभ दीक्षित ने इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। मनीष और विपिन के पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ ग्राम बाँसदनी के पास हुई, जहां पुलिस की घेराबंदी के बाद इन बदमाशों को दबोचा गया। इस हत्याकांड में कुल सात आरोपी नामज़द हैं, जिनमें से अब तक तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। इससे पहले एक अन्य आरोपी मोहनवीर उर्फ भोला को भी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था। सभी आरोपी ग्राम टीकरी के रहने वाले हैं। एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने मुठभेड़ और गिरफ्तारियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस शेष फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।