फिरोजाबाद(ईएमएस) जिले में मंगलवार रात एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जब कर्ज से परेशान एक युवक बिजली के हाईटेंशन खंभे पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। यह घटना उत्तर थाना क्षेत्र के गांव नगला पान सहाय निवासी उमेश कुशवाहा से जुड़ी है, जिसने रामगढ़ थाना क्षेत्र के चनौरा गांव के पास यह खतरनाक कदम उठाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक को खंभे पर चढ़ा देख इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और डायल 112 पर सूचना दी। तुरंत ही कोतवाली उत्तर और रामगढ़ थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को समझाने का प्रयास शुरू किया। उमेश की थी ये मांग खंभे पर चढ़े उमेश कुशवाहा ने बताया कि उसने ई-रिक्शा किस्त पर लिया है और इसके अलावा कई लोगों से उधार भी लिया हुआ है। आमदनी कम होने के कारण वह कर्ज चुका नहीं पा रहा और कर्जदाता उसे लगातार मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं। इसी तनाव के चलते उसने आत्मघाती कदम उठाने का प्रयास किया। पुलिस की सूझबूझ से टला हादसा रामगढ़ थाने के इंस्पेक्टर संजीव दुबे ने बताया कि पुलिस और परिजनों ने युवक को काफी देर तक समझाया-बुझाया, तब जाकर वह खंभे से नीचे उतरा। युवक को आश्वासन दिया गया कि उसकी समस्या का समाधान निकालने में पूरी मदद की जाएगी। फिलहाल कोतवाली उत्तर पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।