इन्दौर (ईएमएस) स्थानीय जाल सभागृह में ओ पी नैयर के गीतों पर आधारित कार्यक्रम आउटस्टैंडिंग ओपी का आयोजन संस्था स्वरदा द्वारा आज 8 जून को शाम छ बजे से आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम मे संगीतकार ओ.पी. नैय्यर के 51 गीतों को सपना केकरे, नंदिनी कुलकर्णी, माला स्टीफन, नीता दास, मेघा अकर्ते, पूनम झंवर, नीता पेंढारकर, सुमित्रा जोशी, रविन्द्र मराठे, योगेश विंझे, दीपक देशपांडे, सतीश केसवानी, आनंद कोल्हेकर, अजीत श्रीवास्तव, प्रज्योत जोशी प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम सभी संगीत प्रेमियों के लिए खुला रहेगा। आनन्द पुरोहित/ 07 जून 2025
processing please wait...