- गाजीपुर से बक्सर के रास्ते पटना पहुंची सोनम को फुलवारी शरीफ थाने में रखा गया पटना (ईएमएस)। राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस शिलांग ले जा रही है। उसे गाजीपुर से पटना के फुलवारी शरीफ पुलिस स्टेशन ले जाया गया। फिलहाल सोनम रघुवंशी को यहीं रखा गया है। इसके बाद पुलिस सोनम को लेकर कोलकाता, फिर गुवाहाटी पहुंचेगी। फिर पुलिस सोनम को गुवाहाटी से शिलांग ले जाएगी। दरअसल, पुलिस ने राजा रघुवंशी की हत्या मामले में सोनम सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। राजा की हत्या पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा में हनीमून के दौरान की गई थी। राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी 23 मई को लापता हो गए थे। 2 जून को उनकी पत्नी की तलाश के दौरान राजा का शव एक खाई में मिला था। इस बीच 9 जून को सोनम यूपी के गाजीपुर में सामने आई और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इससे पहले पुलिस और एसआई ने कथित तौर पर देश को हिला देने वाले अपराध में शामिल अन्य लोगों को भी पकड़ लिया। मामले में अब तक सोनम समेत पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सतीश मोरे/10जून ---
processing please wait...