लंदन (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम अभी पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। इस दौरे में भारतीय टीम को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के कारण टीम को दो अच्छे बल्लेबाजों की जरुरत है। इसके लिए करुण नायर और साई सुदर्शन ने दावेदारी की है। भारतीय टीम 20 जून से पहला टेस्ट खेलेगी। ऐसे में अंतिम ग्यारह को लेकर चर्चाएं जारी हैं। इंडिया ए की ओर इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर करुण ने अपनी दावेदारी और मजबूत की है। करुण वीरेन्द्र सहवाग के बाद टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरी भारतीय बल्लेबाज है। वहीं सुदर्शन ने धरेलू क्रिकेट के बाद आईपीएल में भी जमकर रन बनाकर अपनी दावेदारी पेश की है। उन्हें काउंट क्रिकेट का भी अनुभव है। भारतीय टीम में 8 साल के बाद वापसी कर रहे करुण ने भी घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाये हैं। इसी कारण उन्हें भी टीम में अवसर मिला है। इंडिया ए की ओर से अभ्यास मैच में करुण ने जिस प्रकार से बल्लेबाजी की उससे साफ है कि वह यहां के हालातों में ढ़ल गये हैं। उनके अनुभव और इंग्लैंड की परिस्थितियों से परिचित होने की वजह से उन्हें मध्य क्रम में अवसर दिया जा सकता है। कोच गौतम गंभीर ने भी करुण को लेकर सकारात्मक संकेत दिये हैं। वहीं इंडिया ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन अब तक अंतिम ग्यारह में जगह नहीं बना पाए हैं। अभिमन्यू ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ दो टेस्ट में दूसरी पारी के दौरान 68 और 80 रन की पारी खेली। . पहली पारी में दोनों मुकाबले में 8 और 11 रन बनाए थे। इस प्रदर्शन के आधार पर तो उनका अंतिम ग्यारह में जगह मिलना कठिन है। वहीं सुदर्शन को टेस्ट खेलने का अनुभव नहीं है पर वह काफी प्रतिभाशाली और तकनीकी रुप से अच्छे बल्लेबाज हैं। घरेलू क्रिकेट में लगातार अपनी बेहतर तकनीक से चयनकर्ताओं को इस युवा ने प्रभावित किया है। आईपीएल के दौरान भी उन्होंने संयम और तकनीक की वजह से सभी का ध्यान खींचा। काउंटी क्रिकेट में भी खेलने का अनुभव उनके लिए यहां लाभप्रद रहेगा। भारत टीम की संभावित अंतिम ग्यारह: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन/अभिमन्यु ईश्वरन/करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा गिरजा/ईएमएस 11जून 2025
processing please wait...