13-Jul-2025
...


- बोले- लारा ने कहा कोशिश करनी चाहिए थी बुलावायो (ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने खुलासा किया है कि महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने उनसे कहा था कि उन्हें उनके टेस्ट क्रिकेट के सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश करनी चाहिए थी। जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में खेले गए दूसरे टेस्ट में मुल्डर 367 रन बनाकर नाबाद थे, लेकिन उन्होंने लंच के समय टीम की पारी घोषित कर दी। इस फैसले के चलते वे लारा के 400* रन के रिकॉर्ड से सिर्फ 33 रन पीछे रह गए। मुल्डर ने उस समय कहा था कि लारा का रिकॉर्ड लारा के ही नाम रहना चाहिए। हालांकि अब उन्होंने बताया कि इस पर लारा की सोच अलग थी। मुल्डर ने कहा कि उन्होंने लारा से बात की और लारा ने कहा कि रिकॉर्ड बने ही टूटने के लिए होते हैं और उन्हें अपना नाम इतिहास में दर्ज कराने का मौका नहीं छोड़ना चाहिए था। मुल्डर के मुताबिक लारा ने उनसे कहा कि वे अपनी लीगेसी बना रहे हैं और ऐसे मौकों का पूरा फायदा उठाना चाहिए। मुल्डर ने यह भी माना कि यह सुनकर उन्हें अच्छा लगा और यह एक दिलचस्प नजरिया था, लेकिन उन्होंने दोहराया कि उन्हें लगता है कि उन्होंने खेल का सम्मान किया और सही फैसला किया। मुल्डर का 367* दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है और टेस्ट इतिहास में यह पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है। मुल्डर ने यह भी बताया कि दक्षिण अफ्रीका के कोच शुक्री कॉनराड ने भी उनसे कहा था कि महान खिलाड़ियों का रिकॉर्ड उनके ही नाम रहना चाहिए। मुल्डर के दोहरे और तिहरे शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने तीन दिन के भीतर यह टेस्ट पारी और 236 रन से जीत लिया था। इसी बीच वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा था कि मुल्डर ने मौका गंवा दिया। गेल ने कहा कि ऐसे मौके जीवन में एक बार आते हैं और यदि उन्हें 400 तक पहुंचने का मौका मिलता तो वह कभी पारी घोषित नहीं करते। गेल के मुताबिक महान खिलाड़ी रिकॉर्ड के लिए जाने जाते हैं और ऐसे मौकों पर उन्हें पूरी तरह जाना चाहिए। मुल्डर की पारी और उसके बाद उनकी ईमानदारी से खेल के सम्मान का भाव क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां कुछ इसे खेल भावना का उदाहरण मान रहे हैं तो कुछ इसे ऐतिहासिक अवसर खो देने की गलती बता रहे हैं। डेविड/ईएमएस 13 जुलाई 2025