13-Jul-2025
...


लॉर्ड्स (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट के बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के साथ यहां जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अंतिम ओवर में हुए विवाद को लेकर अपनी बात रखी है। राहुल ने उस ओवर में हुए विवाद को लेकर कहा कि हमारे आउट होने के बाद मेजबान टीम को दो ओवर खेलने थे क्योंकि दोनों टीमों के स्कोर बराबर थे। ऐसे भारतीय टीम गेंदबाजी को लेकर उत्साहित थी पर मेजबान इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने अलग-अलग बहाने कर समय बर्बाद करने का प्रयास किया। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली के समय बर्बाद करने के प्रयासों से कप्तान शुभमन गिल भी नाराज हुए। उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज पर कुछ कमेंट किया। ओवर की पांचवीं गेंद के बाद क्रॉली की ग्लव्स पर गेंद लगी और उन्होंने फिजियो को बुलाया। जिससे भारतीय टीम ने उन्हें ताने मार दिया। इसमें शुभकन सबसे आगे थे। राहुल ने कहा कि भारत दो ओवर फेंकना चाहता था और छह मिनट बचे होने के इसमें कोई परेशानी नहीं थी। राहुल ने कहा कि टीम उत्साहित थी क्योंकि वे जानते हैं कि पूरे दिन मैदान में रहने के बाद देर से बल्लेबाजी करने के लिए आना कितना कठिन होता है। राहुल ने कहा, “हां, मेरा मतलब है, मैंने शुभमन को उत्साहित देखा है पर जाहिर है, हम 2 ओवर फेंकना चाहते थे। 6 मिनट बचे थे इसमें 2 ओवर फेंकना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है। ” “इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने अंत में थोड़ा परेशान किया। वहीं हम उम्मीद कर रहे थे कि वहां एक विकेट ले सकते और दिन के अंत में एक विकेट हमारे लिए फायदेमंद रहता। इसलिए बल्लेबाजों का समय बर्बाद करना हमें खराब लगा। ’ राहुल ने कहा कि टीम खेल की स्थिति को देखते अच्छी थी। तीन दिनों के बाद दोनों पक्षों के बीच कुछ भी जबरदस्त टक्कर थी।. “मुझे लगता है कि यमय बर्बाद किये बिना भी हम वैसे भी उत्साहित होते क्योंकि खेल की स्थिति यही है। अब चौथे दिन हमारा प्रशसा मेजबान टीम को ऑलआउट करना रहेगा। ” गिरजा/ईएमएस 13जुलाई 2025