13-Jul-2025
...


लॉर्ड्स (ईएमएस)। भारत और इंग्लैंड के बीच यहां जारी तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर उस समय भड़क गये जब वे समय बर्बाद करने तरह-तरह से खेल में बाधा डालते दिखे। शुभमन हमेशा शांत रहते हैं पर यहां उन्हें हस्तक्षेप करना ही पड़ा। तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह के ओवर में कई प्रकार के नाटक कर रहे थे जिससे शुभमन ने ऐसा कुछ कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट सफाई देते दिखे। ये मामला इंग्लैंड की दूसरी पारी के अंतिम ओवर का है। तब जैक क्रॉली की बुमराह और शुभमन से बहस हो गयी। मेजबान टीम ने भारतीय टीम को 387 रन पर आउट कर स्कोर बराबर करने के बाद स्टंप्स तक बिना कोई विकेट खोये 2 रन बनाए पर बुमराह के पहले ओवर के में ही तनावपूर्ण माहौल हो गया। इस दौरान क्रॉली बल्लेबाजी कर रहे थे और अलग-अलग बातें कहकर ओवर को रोक रहे थ। इससे भारतीय टीम नारात हो गयी। इस बल्लेबाज ने ने दूसरी गेंद पर दो रन लिए पर उसके बाद समय बर्बाद करने उन्होंने तीसरी गेंद से पहले अपने स्टांस से हटकर साइट स्क्रीन की समस्या का हवाला दिया, इससे नाराज गिल ने गुस्से में चिल्लाते हुए कहा, “थोड़ी बल्लेबाजी करने की हिम्मत दिखाओ,”। गेंदबाजी कर रहे बुमराह इससे नाराज थे, उन्होंने निराशा में अपने मार्क पर वापसी पर शुभमन ने मेजबान टीम के बल्लेबाज को लेकर कड़ी बातें कह दी। जब क्रॉली ने बुमराह के ओवर में उनको रनअप पर आते देख रोका तो शुभमन ने आक्रामक प्रतिक्रिया दी। इसे देख नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज डकेट ने शुभमन को सफाई देने शुरु कर दी क्योंकि डेकेट नहीं चाहते थे कि भारतीय खिलाड़ियों का गुस्सा और बढ़े। गिरजा/ईएमएस 13जुलाई 2025