नई दिल्ली (ईएमएस)। डब्ल्यूडब्ल्यूई में मिस्टीरियो नाम एक ऐसा नाम है जिसे दुनियाभर के रेसलिंग फैंस अच्छी तरह पहचानते हैं। रे मिस्टीरियो को लूचा लिब्रे स्टाइल का सबसे बड़ा दिग्गज माना जाता है। अपने तीन दशक लंबे करियर में उन्होंने कई चैंपियनशिप्स जीती हैं और डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेम में भी जगह बनाई है। वहीं उनके बेटे डोमिनिक मिस्टीरियो ने हाल के वर्षों में डब्ल्यूडब्ल्यूई में धमाकेदार एंट्री कर अपने पिता की छाया से बाहर निकलकर अपनी अलग पहचान बनाई है। हालांकि, ऑन-स्क्रीन कहानी में दोनों के रिश्ते अब अच्छे नहीं हैं और पिता-बेटे दुश्मन की भूमिका में नजर आते हैं। नेट वर्थ के मामले में दोनों के बीच फिलहाल बड़ा अंतर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रे मिस्टीरियो की कुल संपत्ति करीब 10 मिलियन डॉलर (लगभग 83 करोड़ रुपये) है। वहीं डोमिनिक की संपत्ति लगभग 2 मिलियन डॉलर (करीब 16 करोड़ रुपये) बताई जाती है। यह अंतर इसलिए भी स्वाभाविक है क्योंकि रे पिछले 30 सालों से रेसलिंग में सक्रिय हैं जबकि डोमिनिक को डब्ल्यूडब्ल्यूई में आए हुए महज पांच साल ही हुए हैं। बावजूद इसके, इतनी कम उम्र में 2 मिलियन डॉलर की संपत्ति बनाना डोमिनिक के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है। डोमिनिक ने अपने करियर की शुरुआत पिता के साथ टैग टीम के रूप में की थी। बाद में उन्होंने जजमेंट डे नामक ग्रुप जॉइन कर लिया और रे से अलग हो गए। इस दौरान उन्होंने रेसलमेनिया 39 में अपने ही पिता के खिलाफ मुकाबला भी लड़ा, जिसने डब्ल्यूडब्ल्यूई फैंस के बीच काफी चर्चा बटोरी। वर्तमान में दोनों सुपरस्टार मंडे नाइट आरएडब्ल्यू का हिस्सा हैं और डोमिनिक को डब्ल्यूडब्ल्यूई का सबसे बड़ा हील (विलेन) माना जाता है। जहां रे मिस्टीरियो अपने करियर के अंतिम दौर में हैं, वहीं डोमिनिक तेजी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं। 2025 तक और उसके बाद ऐसा मुमकिन है कि डोमिनिक अपने पिता से भी ज्यादा कमाई करने लगें। रेसलिंग में उनकी तेजी से बढ़ती लोकप्रियता और निरंतर सफलता इस बात का संकेत देती है कि भविष्य में डोमिनिक डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे अमीर और बड़े सुपरस्टार्स में शुमार हो सकते हैं। डेविड/ईएमएस 13 जुलाई 2025