क्षेत्रीय
12-Jun-2025
...


नारायणपुर(ईएमएस)। जिले में दो सक्रिय महिला नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का संकल्प लिया। इनमें से एक पर 8 लाख और दूसरी पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वालों में माड़ क्षेत्र की पीपीसीएम की कंपनी नंबर-1 की सदस्य सुकली कोर्राम उर्फ सपना और परतापुर एरिया जन मिलिशिया सदस्य देवली मंडावी शामिल हैं। दोनों ने नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार, एएसपी रॉबिंसन गुड़िया, एएसपी ऐश्वर्य चंद्राकर और डीएसपी अमृता पैकरा की उपस्थिति में बिना हथियार आत्मसमर्पण किया। इन नक्सलियों को आत्मसमर्पण के बाद 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है और राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत उन्हें सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। नारायणपुर पुलिस, आईटीबीपी और बीएसएफ के संयुक्त प्रयासों से यह आत्मसमर्पण संभव हुआ है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आत्मसमर्पण का प्रमुख कारण माओवादी संगठन के भीतर बढ़ता भ्रम, आंतरिक मतभेद, स्थानीय आदिवासियों के साथ हो रहा भेदभाव और अमानवीय व्यवहार है। इसके अलावा सरकार द्वारा चलाए जा रहे “माड़ बचाओ अभियान”, सड़क निर्माण, बिजली-पानी जैसी सुविधाओं की पहुंच और पुनर्वास नीति ने भी इन माओवादियों को मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। एसपी प्रभात कुमार ने आत्मसमर्पण को माड़ क्षेत्र के लिए एक बड़ी सकारात्मक शुरुआत बताते हुए कहा कि “अब समय है कि नक्सली हिंसा छोड़कर अपने गांव, समाज और भविष्य के लिए बेहतर विकल्प चुने। हम सभी नक्सली साथियों से अपील करते हैं कि वे सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाकर सामान्य जीवन में लौट आएं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)12 जून 2025