नई दिल्ली (ईएमएस)। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की काउंसिल की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इसमें प्रमुख तौर पर बिजली-पानी के नए स्मार्ट मीटर लगाने के साथ ही भूमिगत पुराने हो चुके बिजली के तारों और नालों की सफाई व कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रस्ताव पारित किए गए हैं। हालांकि चुनाव पूर्व प्रवेश वर्मा द्वारा तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदलने का प्रस्ताव पहली ही काउंसिल की बैठक में पारित करने का वादा पूरा नहीं हो सका। इसमें प्रवेश वर्मा ने सफाई दी है कि उन्होंने प्रस्ताव को गृहमंत्रालय को भेज रखा है जैसे ही प्रस्ताव को मंजूरी मिलेगी नाम बदलने का कार्य पूरा कर दिया जाएगा। काउंसिल की बैठक के बाद प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने बताया कि दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा की अध्यक्षता में काउंसिल की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को पारित किया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को स्वच्छ पानी देने और पुराने पानी के मीटरों को बदलने के लिए एनडीएमसी ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सभी मीटर स्मार्ट करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यह मीटर मैगेनेटिक प्रूफ होंगे। साथ ही मीटर में यह भी देखा जा सकेगा कि पानी कितनी तेजी से आ रहा है या पानी की आपूर्ति धीमी गति से हो रही है। उन्होंने बताया कि 30.84 करोड़ रुपये की राशि इस कार्य के लिए मंजूर की गई है। वहीं पिलंजी गांव के आस-पास की पानी की पाइपलाइन को चरणबद्ध तरीके से बदला जाएगा। दिल्ली मेट्रो के सहयोग से दयाल सिंह कालेज से सुनहरी पुल नाले तक हो रही नाले की सफाई के लिए एनडीएमसी ने 70 करोड़ रुपये का फंड मंजूर किया है। मेट्रो इस काम को करेगी जबकि फंड एनडीएमसी उपलब्ध कराएगी। मेट्रो ने इस कार्य को शुरू कर दिया है। इसके लिए हाल ही में निविदा आमंत्रित की थी। सुनहरी पुल नाले की सफाई 2010 के बाद से नहीं हुई है। चूंकि इसकी वजह से भारती नगर और गोल्फ कोर्स जैसे इलाके जलभराव के कारण जलमग्न हो जाते हैं इसलिए मेट्रो से इस कार्य को कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जलभराव की समस्या के समाधान के लिए ही भी करीब दो किलोमीटर लंबी पुरानी सीवरेज लाइन को बदलने का प्रस्ताव पारित किया है। इसमें कुशक नाले से ब्रिगेडियर होशियार सिंह मार्ग पर अरविंदो मार्ग तक पुरानी सीवर की लाइन को बदला जाएगा। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/13/जून/2025
processing please wait...