नबीन बांग्ला नामक संगठन ने धुबरी में लगाए थे भड़काऊ पोस्टर धुबरी,(ईएमएस)। असम के धुबरी में तनाव के चलते सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने उपद्रवियों के खिलाफ शूट एंड साइट का ऑर्डर दिया है। उन्होंने बांग्लादेश की सीमा से लगे धुबरी जिले में रात में देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है, क्योंकि एक सांप्रदायिक समूह अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है, जिसे सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। बता दें विगत रविवार को धुबरी शहर में एक मंदिर के पास मांस के टुकड़े पाए जाने के बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। सीएम ने शुक्रवार को स्थिति की समीक्षा करने के लिए धुबरी का दौरा किया। साथ ही सीएम ने कहा कि जिले में रैपिड एक्शन फोर्स और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया जाएगा। वहीं धुबरी में सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में मंदिर के सामने मांस के टुकड़े मिले थे। इसके बाद हिंदू और मुस्लिम दोनों समूहों ने शांति और सद्भाव की अपील की थी। सरमा ने कहा कि अगले दिन मंदिर के सामने फिर जानवर का सिर रखा गया और रात में पत्थर फेंके गए। सरमा ने कहा कि नबीन बांग्ला नामक संगठन ने धुबरी को बांग्लादेश में शामिल करने के अपने उद्देश्य को उजागर करते हुए भड़काऊ पोस्टर लगाए थे। सरमा ने आरोप लगाया कि कुछ लोग गोमांस खाते थे, लेकिन इस बार पश्चिम बंगाल से हजारों मवेशी लाए गए हैं और धुबरी में एक नया गोमांस माफिया उभरा है, जिसने त्योहार से ठीक पहले हजारों जानवरों की खरीद की है। इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। सिराज/ईएमएस 14जून25 ----------------------------
processing please wait...